समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं। मायावती उनकी आगवानी करने ख़ुद बाहर निकल कर आईं। अखिलेश ने मायावती को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। उन्हें एक ख़ास दुपट्टा भी भेंट में दिया। अखिलेश के साथ बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और सपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ भी हैं। दोनो नेता साथ-साथ भोजन कर रहे हैं।
राजनीतिक गठजोड़ के बाद निजी रिश्तों में आई गर्माहट, अखिलेश पहुँचे बुआ के घर
- राजनीति
- |
- 15 Jan, 2019
अखिलेश यादव ने मायावती के घर पहुँच कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं तो बीएसपी सुप्रीमो ने ख़ुद बाहर निकल कर उनका स्वागत किया।
