भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह क्या बीजेपी अध्यक्ष के पद पर भी बने रहेंगे? इसे लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़, अमित शाह के अभी और 6 महीने तक पार्टी अध्यक्ष बने रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी संगठन के आंतरिक चुनाव होने हैं और इन चुनावों के पूरे होने तक शाह अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं।