बीजेपी के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए की नई केंद्र सरकार 30 मई को शपथ लेने जा रही है। तय माना जा रहा है कि इस सरकार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे और उन्हें कोई अहम मंत्रालय दिए जाने की चर्चा भी जोरों पर है। लेकिन पार्टी के सामने अब चुनौती यह है कि वह शाह की जगह पर किसे नया अध्यक्ष बनाए। क्योंकि पिछले पाँच सालों में शाह ने जिस तरह पार्टी संगठन को देश के कोने-कोने तक खड़ा किया है, उनके मुक़ाबले का अध्यक्ष चुनना निश्चित रूप से पार्टी के लिए बेहद मुश्किल होगा।
मोदी कैबिनेट में आएँगे करिश्माई ‘शाह’, कौन होगा नया अध्यक्ष?
- राजनीति
- |
- 28 May, 2019
नई सरकार 30 मई को शपथ लेने जा रही है और इस सरकार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि अब बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
