केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित 'सहकार संवाद' कार्यक्रम में अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद वह अपना शेष जीवन वेदों, उपनिषदों के अध्ययन और प्राकृतिक खेती को समर्पित करेंगे। उनका यह बयान सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आया।