मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रविवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के ख़िलाफ़ बेहद आक्रामक नज़र आए। उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा कि आख़िर बेटा (बीजेपी) अपनी माँ (आरएसएस) को आँख दिखा रहा है तो उनको कैसा लग रहा है?
भागवत बताएँ, जो नियम आडवाणी पर लागू वो मोदी पर क्यों नहीं: केजरीवाल
- राजनीति
- |
- 22 Sep, 2024
दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पाँच सवाल किए हैं। जानिए, 'जनता की अदालत' में उन्होंने क्या-क्या कहा।

केजरीवाल ने कथित भ्रष्टाचारियों को बीजेपी में शामिल करने और 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट के नियम को लेकर भी भागवत से सवाल किए। केजरीवाल ने पूछा, 'आपने क़ानून बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी नेता रिटायर हो जाएँगे, आडवाणी जी को रिटायर कर दिया गया। जो नियम आडवाणी जी पर लागू हुआ, क्या वो मोदी जी पर लागू नहीं होना चाहिए?' उन्होंने कहा कि मैं पूरे सम्मान के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से 5 सवाल पूछना चाहता हूँ।