कांग्रेस ने अब सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कुख्यात वोट चोर' कह दिया है। इसने गुरुवार को पीएम पर हमला और तेज़ कर दिया और इसका पोस्टर जारी किया। यह कदम लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उस दावे के बीच आया है जिसमें वह लगातार बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी यह सब चुनाव आयोग की मदद से करा रही है। राहुल ने वोटर अधिकार यात्रा में गुरुवार को आरोप लगाया कि बिहार की मतदाता सूची से विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर प्रक्रिया के तहत 65 लाख गरीब और समाज के कमजोर वर्गों के मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इन दावों को खारिज कर दिया है।
कांग्रेस ने पोस्टर में पीएम को बताया 'कुख्यात वोट चोर'; राहुल का हमला और तेज
- राजनीति
- |
- 28 Aug, 2025
बीजेपी और चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगा रही कांग्रेस ने अब प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आक्रामक अभियान छेड़ दिया है। जानिए, इसने नए पोस्टर में प्रधानमंत्री को क्या कह दिया।

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ 'कुख्यात वोट चोर' लिखा गया है। पोस्टर पर बड़े अक्षर में मिसिंग लिखा हुआ है। पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ही इसमें यह भी लिखा है, 'वोट चुराने, वोटर लिस्ट से नाम कटवाने, फर्जी तरीके से चुनाव जीतने में माहिर।' एक्स पर साझा करते हुए लिखा गया है, "गुमशुदा 'वोट चोर' की तलाश है"।