राहुल गांधी ने अब बीजेपी सरकार के 50 साल तक सत्ता में रहने वाले बयान को 'वोट चोरी' से जोड़ दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने कहा कि "अमित शाह कहते हैं- बीजेपी सरकार 50 साल तक रहेगी। वो ऐसा इसलिए कहते हैं, क्योंकि वो 'वोट चोरी' करते हैं।"
अमित शाह 50 साल तक BJP सरकार का दावा करते हैं क्योंकि वो 'वोट चोरी' करते हैं: राहुल
- राजनीति
- |
- 26 Aug, 2025
बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने किस आधार पर दावा किया था कि बीजेपी सरकार 50 सालों तक सत्ता में रहेगी? शाह के इस दावे पर कई साल बाद राहुल गांधी ने इसका आधार बताने का दावा किया है। जानें राहुल का आरोप क्या।

नेता विपक्ष राहुल गांधी
राहुल ने मंगलवार को बिहार के मधुबनी में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान बीजेपी नेता अमित शाह पर यह तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने अमित शाह के दावे को एक सुनियोजित साज़िश करार देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया गुजरात से शुरू हुई और 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर लागू हुई।