चुनाव आयोग ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए तारीख़ों का ऐलान भी नहीं किया है और बीजेपी ने दो राज्यों में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा चुनावी रणनीति पर चर्चा किए जाने के एक दिन बाद ही पार्टी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसने 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं जबकि 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 39 नामों की घोषणा की है।
चुनाव तारीख से पहले ही एमपी, छत्तीसगढ़ में बीजेपी के उम्मीदवार घोषित
- राजनीति
- |
- 17 Aug, 2023
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभियान तेज़ कर दिया है। इतना तेज कि चुनाव की घोषणा से भी पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जानें कौन-कौन उम्मीदवार हैं।

इन दोनों राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों ही राज्यों में कड़ी प्रतिस्पर्धा होनी की संभावना है।