बिहार में कांग्रेस दफ्तर पर हमले और तोड़फोड़ के बाद बवाल हो गया है। हमले का आरोप बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं पर लगा है। तो क्या राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से बैकफुट पर आई बीजेपी ने अब नया मुद्दा खड़ा करने की कोशिश की है? एक दिन पहले कथित तौर पर पीएम मोदी को गाली देने को मुद्दा बनाया। पूरी पार्टी और सभी बड़े नेता इस पर टूट पड़े और राहुल गांधी से माफी की मांग करने लगे। शुक्रवार को उन्होंने मार्च भी निकाला और इसी मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्टी कार्यालय पर हमले ने राज्य में चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल मचा दी है।
कांग्रेस पर हमले से बवाल: बैकफुट पर आई बीजेपी नया मुद्दा खड़ा करने की फिराक में?
- राजनीति
- |
- 29 Aug, 2025
बिहार में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के लोगों और पार्टी के दफ्तर पर हमला किए जाने का आरोप लगा है। क्या बीजेपी पीएम मोदी को अपशब्द कहने को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में है?

कांग्रेस कार्यालय पर हमले से बवाल- (वीडियो ग्रैब- सोशल मीडिया)
इस घटनाक्रम के पीछे बीजेपी की रणनीति क्या है और कांग्रेस इससे कैसे मुक़ाबला कर रही है, यह समझने से पहले यह जान लें कि आख़िर बिहार की राजनीति में शुक्रवार का घटनाक्रम कैसे चला। कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने प्रदेश कार्यालय 'सदाकत आश्रम' पर हमला करने, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने और कार्यालय में तोड़फोड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस का दावा है कि यह हमला राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' की बड़ी सफलता से बौखलाई बीजेपी की सुनियोजित साजिश है।