कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों ने प्रदर्शन चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ किया, लेकिन इस पर भड़की बीजेपी। इसने सोमवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। बीजेपी ने आरोप लगाया कि विपक्ष का बिहार में मतदाता सूची संशोधन और पिछले चुनावों में 'वोट चोरी' के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन देश में अराजकता और अस्थिरता पैदा करने की एक सोची-समझी रणनीति है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया।