कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों ने प्रदर्शन चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ किया, लेकिन इस पर भड़की बीजेपी। इसने सोमवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। बीजेपी ने आरोप लगाया कि विपक्ष का बिहार में मतदाता सूची संशोधन और पिछले चुनावों में 'वोट चोरी' के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन देश में अराजकता और अस्थिरता पैदा करने की एक सोची-समझी रणनीति है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह आरोप लगाया।
'वोट चोरी' पर विरोध से बौखलाई बीजेपी बोली- अराजकता, अस्थिरता लाने की कोशिश
- राजनीति
- |
- 11 Aug, 2025
'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर विपक्ष का शांतिपूर्ण प्रदर्शन क्या अराजकता और अस्थिरता फैलाने की साजिश है? जानें बीजेपी ने क्या आरोप लगाया है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोप को झूठ करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं क्योंकि उनके पास उठाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। प्रधान ने आरोप लगाया कि विपक्ष का विरोध देश में अस्थिरता और अराजकता फैलाने की सुनियोजित साजिश है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल देश में अराजकता पैदा करना चाहते हैं। यह एक सोची-समझी रणनीति है।'