'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर विपक्ष का शांतिपूर्ण प्रदर्शन क्या अराजकता और अस्थिरता फैलाने की साजिश है? जानें बीजेपी ने क्या आरोप लगाया है।
विपक्ष ने दावा किया कि बीजेपी ने पिछले चुनावों में 'वोट चोरी' की थी और अब बिहार में मतदाता सूची में हेरफेर कराने की कोशिश कर रही है। विपक्ष का कहना है कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास है।