loader

बीजेपी विधायक का आपत्तिजनक बयान, सोनिया गांधी को बताया 'विषकन्या'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जहरीले सांप से करने पर हुए विवाद के एक दिन बाद कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विशकन्या'  बताकर विवाद खड़ा कर दिया है।
बासनगौड़ा यतनाल ने कहा, 'पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को स्वीकार किया है। अमेरिका ने पीएम का रेड कार्पेट से स्वागत किया। उन्हें ग्लोबल लीडर का दर्जा दिया गया। कांग्रेस पार्टी उनकी तुलना जहरीले कोबरा सांप से कर रही है।' यतनाल केवल इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के इशारे पर नाच रहे हैं, और ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। वह एक विश कन्या हैं, जो चीन और पाकिस्तान की एजेंट हैं। उन्होंने भारत को तबाह कर दिया।'
ताजा ख़बरें
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा में एक विवादित टिप्पणी की थी। खड़गे ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। हालांकि थोड़ी ही देर बाद खड़गे अपनी टिप्पणी से पीछे हट गए। इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य मोदी को निशाना बनाना नहीं बल्कि भाजपा की विचारधारा को निशाना बनाना था। इस मसले पर खड़गे ने एक ट्वीट करके भी सफाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा बयान न तो व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के लिए था और न ही किसी अन्य व्यक्ति के लिए, बल्कि वह जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, उसके लिए था’।
बासनगौड़ा यतनाल की सोनिया गांधी पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेताओं ने इसकी निंदा की और भाजपा और उसके शीर्ष नेताओं पर लगातार सोनिया गांधी को गालियां देने और अपमान करने का आरोप लगाया।
इस मसले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हर चुनाव में वे श्रीमती सोनिया गांधी का अपमान करने के लिए नई गालियाँ देते हैं। सोनिया गांधी जी ने अपना पूरा जीवन अत्यंत गरिमा और शालीनता के साथ व्यतीत किया है। बीजेपी हमारे नेताओं के खिलाफ अपनी गंदी भाषा के साथ नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है।' वेणुगोपाल ने प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी से पूछा ‘क्या आप इन शब्दों का समर्थन करते हैं।'
राजनीति से और खबरें
इस मसले पर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से हार का सामना करते हुए भाजपा नेतृत्व बहुत निराश है, जो लगातार निचले स्तर पर पहुंचते जा रहे हैं। जो उनके बदसूरत चरित्र और कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और अपमान करने की गंदी मानसिकता का उत्पाद है। उनमें राजनीतिक संतुलन, शालीनता और मर्यादा का छोटा सा हिस्सा भी नहीं बचा है’।
सुरजेवाला ने आगे कहा कि यह अब तक दी गई गालियों में सबसे गंदी है जो सोनिया गांधी को दी गई। भाजपा नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू गांधी परिवार को गाली देने का पेशा बना लिया है। उन्होंने लिखा कि खुद पीएम मोदी अतीत में श्रीमती सोनिया गांधी को "कांग्रेस की विधवा, जर्सी गाय जैसी टिप्पणियां भी कर चुके हैं। आज श्री नरेंद्र मोदी के चरित्र और गरिमा पता चल जाएगा। अगर प्रधानमंत्री में रत्ती भर भी शालीनता या मर्यादा है, तो उन्हें तुरंत श्री बसनगौडा पाटिल यतनाल को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।'  
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें