loader

बीजेपी विधायक ने यूपी में बांटी स्कूटी, चुनाव आयोग को दिखा क्या?

उत्तर प्रदेश में जब सपा और कांग्रेस नेताओं पर कोरोना नियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज हो रही है, उसी बीच खबर आ रही है कि कौशाम्बी में बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने एक कार्यक्रम में 40 लड़कियों को स्कूटी की चाबी थमाई। सपा का आरोप है कि कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन कर यह कार्यक्रम हुआ है, क्या चुनाव आयोग को यह सब दिख रहा है या नहीं। 

संजय गुप्ता चायल से बीजेपी विधायक हैं। उन पर पहले भी जमीन हड़पने वगैरह के आरोप लग रहे हैं। लेकिन आज हुए कार्यक्रम से वो विवादों में घिर गए हैं। आज महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी तादाद में भीड़ जुटाई गई। इस कार्यक्रम में 40 लड़कियों को स्कूटी की चाबी बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने सौंपी। कथित तौर पर एक संगठन ने 40 लड़कियों को विजेता घोषित किया था। 

ताजा ख़बरें

सूत्रों ने बताया कि वह संगठन नाममात्र का है। जिन लड़कियों को स्कूटी देने के लिए चुना गया, उनका चुनाव विधायक के इलाके वाले क्षेत्रों से किया गया। सभी स्कूटी पर विधायक का नाम लिखा गया है। 

सपा नेताओं का आरोप है कि यह कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाकर किया गया। इस संबंध में चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है। सपा नेताओं ने कहा कि स्थानीय अधिकारी खुलेआम बीजेपी नेताओं को संरक्षण दे रहे हैं। हम लोग कोई कार्यक्रम करते हैं तो हमारे ऊपर एफआईआर की जा रही है, जबकि बीजेपी विधायक का कार्यक्रम अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रहा है। 

BJP MLA distributed scooty in UP, when Election Commission will act? - Satya Hindi

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सुबह ऐसे ही आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि दूसके दल कोरोना की धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन उनसे कुछ नहीं कहा जा रहा है। उधर, नोएडा, जेवर, दादरी में चुनाव प्रचार के लिए आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मामले में चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है। बघेल ने कहा कि चुनाव आयोग कम से कम यह तो बताए कि हम लोगों को किस तरह चुनाव प्रचार करना है। बता दें कि नोएडा में कल घर-घर प्रचार करने पर रिटर्निंग अफसर ने बघेल के खिलाफ नोएडा सेक्टर 113 में एफआईआर दर्ज करा दी थी। लेकिन भूपेश बघेल ने अपना चुनाव अभियान जारी रखा हुआ है।

इस बीच अमरोहा में भी एक बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल है, जिसमें वो बड़ी संख्या में लोगों के साथ रैली निकाल रहा है। प्रशासन ने अभी तक उस पर एफआईआर नहीं की है। 

राजनीति से और खबरें
समझा जाता है कि बीजेपी विधायक ने यह कार्यक्रम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस कार्यक्रम के जवाब में है, जिसमें उन्होंने कुछ महिला प्रत्याशियों को चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले स्कूटी देने की घोषणा की थी। अब जब कुछ कांग्रेस महिला प्रत्याशी उस पर घूम रही हैं तो कांग्रेस वहां चर्चा में आ गई है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें