दक्षिण में पैर पसारने की महत्वाकांक्षी बीजेपी क्या अब मशहूर अभिनेता सुरेश गोपी में अब अपना भविष्य देखती है? केरल में इस बार बीजेपी ने सुरेश गोपी के साथ खाता खोला है। लेकिन क्या बीजेपी इनके तौर-तरीक़ों को बर्दाश्त कर पाएगी? या फिर बीजेपी राज्य में अपना पैर जमाने के लिए यह सबकुछ जानबूझकर होने देगी?