वरिष्ठ कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कोच्चि में एक कार्यक्रम में कहा कि देश हमेशा पार्टी हितों से ऊपर होना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध कथन, “भारत मर गया तो कौन बचेगा?” का हवाला देते हुए थरूर ने राष्ट्रीय एकता को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से ऊपर बताया। यह बयान उन्होंने एक हाई स्कूल छात्र के उस सवाल के जवाब में दिया, जिसमें उनसे उनकी पार्टी के भीतर हाल के समय में उनकी अखिल-पक्षीय कूटनीतिक पहल और राष्ट्रीय हितों को समर्थन देने के रुख के कारण होने वाली आलोचना के बारे में पूछा गया था।