क्या बीएसपी के नेताओं को इसका अंदाज़ा है कि बीजेपी और इंडिया गठबंधन की सीधी टक्कर में बीएसपी कहाँ खड़ी होगी? मायावती भले ही किसी मजबूरी में इंडिया गठबंधन के साथ जाने में हिचकिचा रही हों, लेकिन बीएसपी के कई सांसद ही इंडिया गठबंधन में अपनी पार्टी का और अपना भविष्य देखते हैं। लगता है कि इन सांसदों को राजनीतिक समीकरण का अंदाज़ा है तो क्या मायावती और उनके सलाहकारों को नहीं होगा? तो सवाल है कि क्या मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार होंगी और क्या गठबंधन के दल बीएसपी को शामिल करने को तैयार भी होंगे?