क्या बीएसपी के नेताओं को इसका अंदाज़ा है कि बीजेपी और इंडिया गठबंधन की सीधी टक्कर में बीएसपी कहाँ खड़ी होगी? मायावती भले ही किसी मजबूरी में इंडिया गठबंधन के साथ जाने में हिचकिचा रही हों, लेकिन बीएसपी के कई सांसद ही इंडिया गठबंधन में अपनी पार्टी का और अपना भविष्य देखते हैं। लगता है कि इन सांसदों को राजनीतिक समीकरण का अंदाज़ा है तो क्या मायावती और उनके सलाहकारों को नहीं होगा? तो सवाल है कि क्या मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार होंगी और क्या गठबंधन के दल बीएसपी को शामिल करने को तैयार भी होंगे?
इंडिया गठबंधन में जाना चाहते हैं कई बीएसपी सांसद; मायावती तैयार होंगी?
- राजनीति
- |
- 26 Dec, 2023
लोकसभा चुनाव में बिना किसी गठबंधन के बीएसपी कितनी सीटें जीत पाएगी? बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच लड़ाई में बीएसपी कहाँ टिकेगी? क्या इसीलिए बीएसपी के कई नेता इंडिया गठबंधन की पैरवी कर रहे हैं?

इस सवाल का जवाब ढूंढने से पहले यह जान लें कि राजनीतिक समीकरण क्या हैं और बीएसपी सांसदों ने क्या कहा है। बीएसपी का मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश में ही वोट बैंक है। और यहाँ पर मौजूदा राजनीतिक समीकरण को देखें तो बीजेपी मज़बूत स्थिति में है। इंडिया गठबंधन की वजह से बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती होगी। समझा जाता है कि राज्य में अधिकतर सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन में सीधी टक्कर होगी।