पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद रितेश पांडे ने रविवार 25 फरवरी को मायावती का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। 42 वर्षीय सांसद पांडे के पिता राकेश पांडे उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए, रितेश पांडे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के नजरिए से प्रेरित हैं और इस लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। लेकिन बसपा प्रमुख मायावती ने उनका नाम लिए बिना जवाब दिया।