तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। उनके बीच में यह मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब इस साल के आख़िर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे अब दोनों दलों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे हैं। वैसे, टीडीपी पहले भी कभी एनडीए का हिस्सा रही थी।
चंद्रबाबू नायडू, अमित शाह मिले; टीडीपी-बीजेपी का गठबंधन होगा?
- राजनीति
- |
- 4 Jun, 2023
तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्या बीजेपी और टीडीपी में गठबंधन होगा? जानिए अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू की मुलाक़ात के क्या मायने हैं।

टीडीपी के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के कयास मुख्य तौर पर दो वजहों से लगाए जा रहे हैं। एक वजह है विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की राजनीतिक मजबूरी और दूसरी है लोकसभा के लिए बीजेपी की मजबूरी। राज्य में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को शिकस्त देने के लिए चंद्रबाबू नायडू को गठबंधन की तलाश है। गठबंधन होने की स्थिति में उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत होगी।