तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। उनके बीच में यह मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब इस साल के आख़िर में तेलंगाना विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे अब दोनों दलों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे हैं। वैसे, टीडीपी पहले भी कभी एनडीए का हिस्सा रही थी।