क्या मोदी सरकार के मंत्री अपने बेटों को फायदा पहुँचाने के लिए नीतियाँ बना रहे हैं? कांग्रेस ने तो कम से कम यही ही आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जोर-शोर से लागू की जा रही केंद्र सरकार की इथेनॉल मिश्रण नीति से उनके बेटों की कंपनियों को असाधारण लाभ हुआ है। पार्टी ने नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी और सारंग गडकरी के अलावा अमित शाह के बेटे जय शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया का नाम लिया है। प्रेस कॉन्फ़्रेस कर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री के पास भतीजों की फौज है, कुछ T20 वाले हैं, कुछ E20 वाले हैं। जय शाह आईसीसी चेयरमैन हैं, जबकि सिंधिया के बेटे हाल ही में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। हालाँकि, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है।
गडकरी के बेटे की कंपनी का रेवेन्यू 4000% बढ़ा, पीएम के भतीजों की फौज में T20, E20 वाले: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 4 Sep, 2025
कांग्रेस ने दावा किया कि गडकरी के बेटे की कंपनी का रेवेन्यू एक साल में 18 करोड़ से बढ़कर 723 करोड़ हो गया। इसके साथ ही इसने अमित शाह के बेटे जय शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया का नाम लिया।

गडकरी के बेटे की कंपनी का रेवेन्यू 3916% बढ़ा, पीएम के भतीजों की फौज में T20, E20 वाले: कांग्रेस
पवन खेड़ा ने कहा, '7 अगस्त से अबतक पूरे देश में एक ही नारा बुलंद हो रहा है: वोट चोर - गद्दी छोड़। ये सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि हकीकत है। देश में वोट चोरी के अलावा जनता की जेब भी काटी जा रही है। पिछले 11 साल से चुराई हुई कुर्सी पर बैठे प्रधानमंत्री, उनके मंत्री और उनके परिवार वाले भी बहुत कुछ कर रहे हैं। एक तरफ- ताऊ जी ऊपर चोरी की कुर्सी पर बैठे हैं, दूसरी तरफ- उनके भतीजे T20 और E20 के नाम पर पैसा कमा रहे हैं। कुल मिलाकर- ये लोग जनता को तगड़ी चपत लगा रहे हैं।'