क्या मोदी सरकार के मंत्री अपने बेटों को फायदा पहुँचाने के लिए नीतियाँ बना रहे हैं? कांग्रेस ने तो कम से कम यही ही आरोप लगाया है। पार्टी ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जोर-शोर से लागू की जा रही केंद्र सरकार की इथेनॉल मिश्रण नीति से उनके बेटों की कंपनियों को असाधारण लाभ हुआ है। पार्टी ने नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी और सारंग गडकरी के अलावा अमित शाह के बेटे जय शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया का नाम लिया है। प्रेस कॉन्फ़्रेस कर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री के पास भतीजों की फौज है, कुछ T20 वाले हैं, कुछ E20 वाले हैं। जय शाह आईसीसी चेयरमैन हैं, जबकि सिंधिया के बेटे हाल ही में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं। हालाँकि, बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है।