सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर लग रहे तमाम गंभीर आरोपों के बीच कांग्रेस ने मांग की है कि चुनावों को प्रभावित करने में इस प्लेटफ़ॉर्म की भूमिका की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस ने मांग की है कि इसके लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाई जाए। कांग्रेस ने कहा है कि फ़ेसबुक अब फ़ेकबुक हो गया है।