कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिस्र में आयोजित ग़ज़ा शांति सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की खुलेआम तारीफ की। कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप को अपना 'अच्छा दोस्त' बताते रहे हैं तो सवाल है कि 'मोदी-ट्रंप के बीच ये कैसी दोस्ती है?'
'मोदी-ट्रंप की ये कैसी दोस्ती'- अमेरिकी राष्ट्रपति के मुनीर की तारीफ के बाद कांग्रेस ने पूछा
- राजनीति
- |
- 14 Oct, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की तारीफ़ के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और पूछा कि उस मोदी-ट्रंप की दोस्ती का क्या हुआ?

डोनाल्ड ट्रंप ने शर्म अल-शेख में आयोजित ग़ज़ा शांति सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को मंच पर बोलने का न्योता दिया और मुनीर को 'मेरा पसंदीदा फील्ड मार्शल' कहकर संबोधित किया, जो वहां मौजूद नहीं थे। ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्रीय शांति 'अच्छे दोस्तों के अच्छे कामों' पर निर्भर करती है। उसी सम्मेलन में ट्रंप ने भारत की भी तारीफ़ की, लेकिन बिना प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए कहा, 'भारत एक महान देश है जहाँ मेरे एक अच्छे दोस्त के नेतृत्व में सब कुछ शानदार चल रहा है।' इस बयान को कांग्रेस ने 'दोहरी चाल' क़रार दिया, जो भारत की कूटनीतिक विश्वसनीयता को नुक़सान पहुँचा रहा है।