कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की। यह यात्रा देश के 12 राज्यों से होते हुए गुजरेगी और 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस यात्रा के ज़रिए वह 2024 के चुनाव से पहले संगठन में जान फूँकने के साथ ही तमाम मुद्दों पर मोदी सरकार को भी घेरने में सफल होगी। लेकिन क्या वह ऐसा कर पाएगी? क्या पहले किसी पार्टी द्वारा की गई ऐसी यात्राओं में बेहतर नतीजे निकले हैं?