सलमान खुर्शीद की किताब से शुरू हुए हिंदू और हिंदुत्व के विवाद में अब राहुल गांधी भी कूद गए हैं! राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म दो अलग-अलग चीजें हैं और इस तरह के मतभेदों को तलाशने और समझने की ज़रूरत है। उनका यह बयान तब आया है जब पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस नेता की किताब के बाद से इस पर राजनीतिक हलचल मची है और बीजेपी इसे भुनाने में लगी है। कुछ राजनीतिक पर्यवेक्षक ऐसे मुद्दों को छेड़ने पर कांग्रेस के लिए नुक़सानदेह भी बता रहे हैं।