कुछ दिनों पहले राजस्थान में हुए सियासी घमासान के सूत्रधार रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि हमारा भविष्य तभी सुरक्षित हो सकता है जब हम एक हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिकांश कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करें।
उधर, युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इन नेताओं ने ट्विटर पर हैशटैग #MyLeaderRahulGandhi के तहत ट्वीट्स किए हैं और राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया है।