कांग्रेस में चल रहे नेतृत्व संकट के मसले पर पार्टी नेता अब खुलकर बोल रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार और वकालत का लंबा तजुर्बा रखने वाले अभिषेक मनु सिंघवी के द्वारा इस मसले को ‘सत्य हिन्दी’ के साथ बातचीत में उठाए जाने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शथि थरूर ने भी इसे लेकर बेहद तीख़ा बयान दिया है।
लोगों के बीच 'भटकी हुई पार्टी' की बन रही धारणा, जल्द अध्यक्ष चुने कांग्रेस: थरूर
- राजनीति
- |
- |
- 6 Mar, 2021

वरिष्ठ नेताओं द्वारा नेतृत्व संकट के मुद्दे पर लगातार आवाज़ उठाने के बाद कांग्रेस आलाकमान को इस दिशा में कोई क़दम जल्द उठाना चाहिए। लगातार दो लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस पस्त है और वह लुंज-पुंज दिखाई देती है। हालांकि राहुल और प्रियंका विपक्षी नेता के तौर पर जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ते दिखते हैं लेकिन लड़ाई लड़ने के लिए स्थायी अध्यक्ष का होना भी ज़रूरी है और इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
थरूर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में कहा है कि कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को तेज़ किया जाना चाहिए क्योंकि जनता के बीच में यह धारणा बढ़ती जा रही है कि पार्टी भटकी हुई है और बिना पतवार की है। थरूर के कहने का मतलब साफ है कि इन हालात में पार्टी का मुश्किलों को पार करना बेहद मुश्किल है क्योंकि बिना पतवार के नाव समंदर से पार नहीं हो सकती।