कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि सेना के लिए सरकार की 'अग्निपथ' योजना सही दिशा में एक क़दम है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में आधुनिक युद्ध के तौर-तरीकों में भारी बदलाव को देखते हुए इसे एक अच्छा सुधार बताया है। तिवारी का यह बयान दूसरे कांग्रेस नेताओं और पार्टी के आधिकारिक बयान के क़रीब-क़रीब विपरीत है।
कांग्रेस के मनीष तिवारी ने 'अग्निपथ' को 'सही दिशा में सुधार' क्यों बताया?
- राजनीति
- |
- 16 Jun, 2022
'अग्निपथ' को कांग्रेस पार्टी युवाओं के भविष्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ख़राब योजना बता रही है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी इसे सही दिशा में सुधार क्यों बता रहे हैं?

फ़ाइल फोटो
मनीष तिवारी के बयान से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा है कि ख़राब तरीक़े से तैयार की गई अग्निपथ योजना देश को पूरी तरह सुरक्षा नहीं दे सकती है। इसने कहा है कि सैनिकों को सिर्फ़ 6 महीने में किस तरह का प्रशिक्षण दिया जा सकता है।