कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा है कि सेना के लिए सरकार की 'अग्निपथ' योजना सही दिशा में एक क़दम है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में आधुनिक युद्ध के तौर-तरीकों में भारी बदलाव को देखते हुए इसे एक अच्छा सुधार बताया है। तिवारी का यह बयान दूसरे कांग्रेस नेताओं और पार्टी के आधिकारिक बयान के क़रीब-क़रीब विपरीत है।