कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती क़ीमतों के ख़िलाफ़ कांग्रेस बड़ा मोर्चा खोलने जा रही है। पार्टी जुलाई में लगातार 10 दिन तक देश भर में इन दोनों मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी। ये फ़ैसला 24 जून को हुई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिया गया।
महंगाई, महंगे पेट्रोल-डीजल के ख़िलाफ़ 10 दिन तक प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 25 Jun, 2021
कमरतोड़ महंगाई और पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती क़ीमतों के ख़िलाफ़ कांग्रेस बड़ा मोर्चा खोलने जा रही है।

फ़ाइल फ़ोटो
बैठक में एआईसीसी के सभी महासचिव शामिल हुए। बैठक में काफ़ी वक़्त से लटके मसलों जैसे- कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के आंतरिक चुनाव पर चर्चा हुई या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि महंगाई, ईंधन की बढ़ी क़ीमतों के अलावा, दालों, खाद्य तेलों की क़ीमत भी आसमान छू रही है और 2 मई, 2021 से बाद से अब तक मोदी सरकार ने 29 बार पेट्रोल-डीजल की क़ीमतें बढ़ा दी हैं। पार्टी ने कहा है कि देश के 150 शहर ऐसे हैं, जहां पेट्रोल 100 रुपये से ज़्यादा क़ीमत पर बिक रहा है।