कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी के 5 सांसदों ने चुनाव कराने वाले प्राधिकरण को पत्र लिखा है। इस पत्र में अध्यक्ष का चुनाव पारदर्शी ढंग होगा या नहीं, इसे लेकर चिंता जताई गई है। यह पत्र कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को 6 सितंबर को लिखा गया है। पत्र लिखने वालों में शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई, मनीष तिवारी और अब्दुल खालिक शामिल हैं।
अध्यक्ष चुनाव: मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस के 5 सांसदों ने लिखा पत्र
- राजनीति
- |
- 10 Sep, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए जब नामांकन की तारीख नजदीक आ रही है तो यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस मतदाता सूची को सार्वजनिक करेगी।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सांसदों के संयुक्त पत्र में कहा गया है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके द्वारा मतदाता सूची को सार्वजनिक किए जाने की मांग की गलत ढंग से व्याख्या की जा रही है।
सांसदों ने कहा है कि वे पार्टी के किसी आंतरिक दस्तावेज को देने की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि उनकी यह मांग है कि कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में जो डेलीगेट्स बनाए गए हैं और जो अध्यक्ष के चुनाव में मतदाता भी हैं, उस सूची को उपलब्ध कराना चाहिए।