किसानों को रौंद दिए जाने की लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस तमाम राज्यों में आवाज़ उठा रही है। शनिवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।