किसानों को रौंद दिए जाने की लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस तमाम राज्यों में आवाज़ उठा रही है। शनिवार को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की।
लखीमपुर: अमित शाह के घर के बाहर युवक कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
- राजनीति
- |
- 9 Oct, 2021
लखीमपुर खीरी की घटना में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कार से कथित रूप से किसानों को रौंद दिया।

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।
गर्म है सियासी माहौल
लखीमपुर की घटना के बाद से ही उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल बेहद गर्म है। कांग्रेस, एसपी, आम आदमी पार्टी सहित कई दलों के नेता लखीमपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मिल चुके हैं और किसानों को रौंद डालने की घटना के अभियुक्तों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग कर रहे हैं।