कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से स्पष्टीकरण की मांग की है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को पाकिस्तान के साथ युद्धविराम समझौते के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया। ट्रंप ने सऊदी अरब की राजधानी रियाध में यह बात चौथी बार कही और बुधवार को वापस आते हुए उन्होंने अपने सरकारी विमान एयरफोर्स 1 में भी स्काई न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में यही बात कही। यह पांचवी बार ट्रंप का दावा था।