चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच कथित साठगांठ को क्या बीजेपी ने ही साबित कर दिया? कांग्रेस ने गुरुवार को यही दावा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के हालिया बयानों का हवाला देते हुए दावा किया कि ठाकुर ने अनजाने में ही बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली और पक्षपात का गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे चुनाव को रद्द करने की मांग की है।
अनुराग ठाकुर ने ही साबित कर दी चुनाव आयोग-बीजेपी की मिलीभगत: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 14 Aug, 2025
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को क्या अब मोदी के मंत्री ने ही साबित कर दिया है? जानिए, कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के बयानों पर क्या आरोप लगाया है।

पवन खेड़ा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024 के लोकसभा चुनावों की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी मतदाताओं के ज़रिए चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया। उन्होंने विशेष रूप से वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर गंभीर सवाल उठाए। यहाँ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की। खेड़ा ने मांग की कि चुनाव आयोग वाराणसी की मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा उपलब्ध कराए, ताकि यह साबित किया जा सके कि 'प्रधानमंत्री ने पीएम की कुर्सी चुराई है।'