चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच कथित साठगांठ को क्या बीजेपी ने ही साबित कर दिया? कांग्रेस ने गुरुवार को यही दावा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के हालिया बयानों का हवाला देते हुए दावा किया कि ठाकुर ने अनजाने में ही बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली और पक्षपात का गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे चुनाव को रद्द करने की मांग की है।