दिसंबर बीतने जा रहा है। लेकिन इंडिया गठबंधन के दल अभी तक सीटों को लेकर कोई समझौता या फॉर्मूला तलाश नहीं कर पाए। हालांकि कांग्रेस की ओर से 30 दिसंबर इसकी डेडलाइन रखी गई थी। लेकिन एक भी कांग्रेस प्रदेश यूनिट ने इस संबंध में कोई शुरुआत नहीं की। यूपी जो लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा, वहां अभी बसपा को इंडिया में लेने या न लेने पर जंग छिड़ी हुई है। सीटों की बात तो दूर है। अब खबर आ रही है कि यूपी-बिहार के क्षेत्रीय दल अपनी शर्तों पर कांग्रेस को सीट देना चाहते हैं।
I.N.D.I.A: सीट बंटवारे पर कांग्रेस मुसीबत में, पवार का पीएम फेस पर अलग सुर
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
इंडिया गठबंधन दलों के बीच कांग्रेस की मुश्किल सीट बंटवारे को लेकर बढ़ रही है। हर पार्टी कांग्रेस को कम सीटें दे रही है। हालांकि राहुल गांधी ने हाल ही में नीतीश कुमार से वादा किया था कि 30 दिसंबर तक सीट शेयरिंग पर बातचीत फाइनल होगी। राज्यों की कमेटियां तालमेल करेंगी। लेकिन अब खबरें कांग्रेस के खिलाफ आ रही हैं। असम की टीएमसी ने इंडिया गठबंधन से पांच सीटें असम में मांगी हैं। उधर, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी पीएम फेस पर अपना बयान दिया है।
