कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने राजधानी में उसकी एक बड़ी रैली को करने की इजाजत नहीं दी। महंगाई हटाओ रैली के नाम से इसका आयोजन 12 दिसंबर को होना था और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं को आना था। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि दिल्ली के द्वारका में होने वाली इस रैली को मोदी सरकार ने साज़िशन रद्द कराया है। अब यह रैली जयपुर में तय दिन पर ही की जाएगी।
एलजी ने दिल्ली में नहीं दी इजाजत, अब जयपुर में होगी महंगाई हटाओ रैली: कांग्रेस
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस लंबे वक़्त से महंगाई के मुद्दे को उठा रही है। अब वह महंगाई हटाओ रैली के जरिये केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है।

कांग्रेस लंबे वक़्त से महंगाई के मुद्दे को उठा रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह इस मुद्दे पर दिल्ली में बड़ी रैली कर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरना चाहती थी लेकिन इसकी इजाजत न मिलने से उसे मायूस होना पड़ा है। हालांकि जयपुर में वह ऐसा करने की कोशिश करेगी।