पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। समझा जाता है कि बीजेपी उन्हें दिल्ली में किसी जगह से टिकट दे सकती है। गौतम गंभीर बीते कुछ समय से बीजेपी के संपर्क में थे और पार्टी के अरविंद केजरीवाल जैसे विरोधियों पर लगातार हमले कर रहे थे। चुनाव के ठीक पहले उनके बीजेपी में शामिल होने से यह कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी उनका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के किसी दिग्गज़ को रोकने में कर सकती है। गंभीर ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।