loader
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

CWC बैठक आजः जाति जनगणना की रणनीति पर फिर से विचार क्यों?

नए सिरे पुनर्गठित होने के बाद से नई दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक नहीं हुई थी। सोमवार 9 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक में जाति जनगणना के मुद्दे पर गंभीर चर्चा की संभावना है। पिछली सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद बिहार की जाति जनगणना की रिपोर्ट आई थी। बिहार की रिपोर्ट आने के बाद से पार्टी में इस पर नए सिरे से विचार की जरूरत महसूस की जा रही है। क्योंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इसे मुद्दा बना दिया है। बिहार की जाति जनगणना रिपोर्ट से नए सवाल उभरे हैं, पार्टी उन पर चर्चा के बाद बड़ी रणनीति बना सकती है। इसके अलावा पांच राज्यों में इसी साल होने वाले चुनाव की रणनीति पर भी विचार होगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नहीं आ पाई है। इस पर भी विचार होगा। 
दरअसल, सीडब्ल्यूसी सदस्य और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने हाल ही में राहुल गांधी के "जितनी आबादी उतना हक" नारे को लेकर चेतावनी दी थी। लेकिन जब पार्टी ने सिंघवी के ट्वीट को अच्छा नहीं माना तो उन्होंने ट्वीट हटा दिया। लेकिन पार्टी में इस पर बहस की शुरुआत हो गई। सूत्रों का कहना है कि इसीलिए जाति जनगणना के प्रति कांग्रेस के दृढ़ समर्थन पर पार्टी के सर्वोच्च फोरम में चर्चा की जरूरत महसूस की जा रही है। 
ताजा ख़बरें
कांग्रेस के भीतर, कुछ नेताओं को लगता है कि जाति जनगणना की कहानी को सही ढंग से पेश करने की जरूरत है, ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के इस हमले का मुकाबला किया जा सके कि कांग्रेस हिंदुओं को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस और अन्य दलों पर नया आरोप यह लग रहा है कि वे जाति जनगणना के जरिए अल्पसंख्यक विरोधी रुख अपना रहे हैं। 
पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी एक रैली के भाषण में इसका जिक्र किया था। मोदी का भाषण बिहार की जाति जनगणना रिपोर्ट के फौरन बाद हुआ था। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्षी दल हिन्दुओं को बांट रहे हैं और अल्पसंख्यक विरोधी रुख अपना रहे हैं। हालांकि अल्पसंख्यकों और खासकर मुसलमानों को लेकर भाजपा का रवैया कभी अच्छा नहीं रहा लेकिन उसने अब यह कहना शुरू कर दिया है कि अल्पसंख्यकों के प्रति कांग्रेस ने हमेशा अन्याय किया है। एक तरह से मोदी ने जाति जनगणना रिपोर्ट के नेरेटिव को बदलने की कोशिश की है। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना की मांग की है। इसलिए भाजपा उस नेरेटिव को बदलने की कोशिश में जुटी है।
इंडिया गठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप नहीं दे पाया है। पांच राज्यों में चुनाव के तारीखों की घोषणा सोमवार को ही संभावित है। ऐसे में कांग्रेस इस पर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि पांच राज्यों में भी सीट शेयरिंग फॉर्मूले के दम पर अगर चुनाव लड़ा जाता है तो नतीजे और भी बेहतर हो सकते हैं। हालांकि चार राज्यों (एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में कांग्रेस ही सबसे अग्रणी पार्टी है लेकिन वो क्षेत्रीय दलों को एडजस्ट करने को तैयार दिख रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख है। 
भाजपा का चुनाव प्रबंधन बहुत व्यवस्थित होता है। कांग्रेस उस मॉडल को अपनाना चाहती है। क्योंकि कांग्रेस में चुनाव प्रबंधन ठीक से नहीं हो पाता। मई 2022 में कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर घोषणापत्र में चुनाव प्रबंधन विभाग स्थापित करने की बात कही गई थी। लेकिन वो घोषणा आगे नहीं बढ़ पाई। भाजपा से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए इसे लागू करने पर सीडब्ल्यूसी में सोमवार को विचार हो सकता है।
पार्टी एमपी और राजस्थान के कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची अभी घोषित नहीं कर पाई है। जबकि भाजपा एमपी में दो सूची घोषित कर चुकी है। दो दिन पहले पार्टी की बैठक इस मुद्दे पर हुई थी, लेकिन उसमें भी कोई फैसला नहीं हो पाया था। इन्हीं दोनों राज्यों में प्रत्याशियों को लेकर ज्यादा उठा-पटक है। खासकर एमपी में तो विवाद ही विवाद है। पार्टी सोमवार को सीडब्ल्यूसी में इस पर विचार कर सकती है।
राजनीति से और खबरें
सीडब्ल्यूसी की बैठक में पांच चुनावी राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं को भी बुलाया गया है। चुनाव आयोग सोमवार को मतदान की तारीखों की घोषणा करने वाला है, इसलिए भी कांग्रेस की इस बैठक का महत्व बढ़ गया है। क्योंकि कई सारे फैसले चुनावी तारीख का ऐलान न होने से रुके हुए थे।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें