जेडीयू को बीजेपी ने एक और बड़ा झटका दिया है। दमन और दीव की पूरी इकाई बीजेपी में शामिल हो गई है। यहां के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्यों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। कुछ दिन पहले मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस तरह कुछ ही दिनों के भीतर बीजेपी ने अपनी पूर्व सहयोगी जेडीयू को जोर का झटका दिया है।