जेडीयू को बीजेपी ने एक और बड़ा झटका दिया है। दमन और दीव की पूरी इकाई बीजेपी में शामिल हो गई है। यहां के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्यों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। कुछ दिन पहले मणिपुर में जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे। इस तरह कुछ ही दिनों के भीतर बीजेपी ने अपनी पूर्व सहयोगी जेडीयू को जोर का झटका दिया है।
ऑपरेशन लोटस: जेडीयू की दमन और दीव इकाई बीजेपी में शामिल
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को जोड़ने की कोशिश में जुटे नीतीश कुमार को बीजेपी एक के बाद एक जोरदार झटके दे रही है।

बताना होगा कि दिसंबर, 2020 में भी अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ दिया था। तब जेडीयू के 7 में से 6 विधायक बीजेपी के साथ आ गए थे। बिहार के बाद अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और दमन एवं दीव ही ऐसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां पर जेडीयू का राजनीतिक आधार है लेकिन बीजेपी ने इन सभी जगहों पर उसके विधायकों और नेताओं में बड़े पैमाने पर सेंधमारी कर उसे जबरदस्त झटका दिया है।
दमन और दीव में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रहे धर्मेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ सरकार बनाने के फैसले के खिलाफ दादरा नगर हवेली के जिला पंचायत सदस्यों ने जेडीयू को छोड़ने का फैसला किया है। जेडीयू छोड़ने वाले अन्य नेताओं ने भी इसी तरह के बयान दिए और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।