महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और उनके करीबी सहयोगी संजय राउत को मंगलवार को  दिल्ली हाईकोर्ट ने मानहानि के एक मामले में आज तलब किया। तीनों नेताओं को यह समन शिवसेना के एकनाथ शिंदे खेमे के सांसद राहुल रमेश शेवाले की याचिका के संबंध में जारी किया गया है।