नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ी चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है। इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता विपक्ष राहुल गांधी को आरोपी बनाया गया है। ईडी का कहना है कि इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की गई। लेकिन ईडी ने अदालत में जो तथ्य पेश किए, उससे कई सवाल उठ खड़े हुए हैं कि क्या बिना छिपाए किसी संस्थान को दिया गया डोनेशन मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आएगा। क्योंकि सारे पैसे भारतीय बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए दिए गए, जिसका नियंत्रण सरकार के पास है।