कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को ईडी के समन के बाद पार्टी के प्रदर्शन को लेकर राजधानी दिल्ली का माहौल गर्म है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमें राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला, सांसद अधीर रंजन चौधरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।