भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों, विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी, ने अब बिहार को लेकर हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में मतदाता सूचियों में की गई हेराफेरी की आशंका जताई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखकर दावा किया कि इन राज्यों में मतदाता सूचियों में हेरफेर कर "चुनाव चोरी" किया गया और अगला निशाना बिहार हो सकता है, जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं।
चुनाव आयोग की साख दांव पर, राहुल गांधी को जवाब देने बीजेपी की फौज उतरी
- राजनीति
- |
- |
- 12 Jun, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग पर फिर सवाल हो रहे हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब बिहार को लेकर उसी तरह की चिंता जताई जा रही है। बीजेपी ने राहुल को घेरने के लिए नेताओं को आगे कर दिया है।
