वाराणसी में ईवीएम से लदे इस ट्रक को सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था
कौन हैं वो लोग जो एडीएम से यह काम करा रहे थे। चुनाव आयोग तो पहले वाराणसी के अफसरों की चूक वाले बयान पर ध्यान ही नहीं दे रहा था लेकिन सत्य हिन्दी समेत तमाम मीडिया ने यह सवाल उठाया तो शाम को चुनाव आयोग ने एक अफसरों को बलि का बकरा बनाते हुए सस्पेंड कर दिया। इसके पीछे जो गहरी साजिश थी, चुनाव आयोग ने उसे पचा लिया है।