पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा देवेगौड़ा को आयकर विभाग से नोटिस मिला है। उनके बेटे एचडी रेवन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अब वे मेरी माँ को नोटिस जारी कर रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछा है कि आख़िर उन्हें किसलिए निशाना बनाया जा रहा है?
पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा की पत्नी को आयकर नोटिस; पूर्व पीएम का ये कैसा सम्मान?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2022
एक रिपोर्ट के अनुसार आज जब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान सिर्फ़ बीजेपी करती है तब एक दिन पहले ही पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पत्नी को आयकर नोटिस दिए जाने का आरोप क्यों लगा?

राज्य के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने यह आरोप सोमवार को लगाया और एक रिपोर्ट के अनुसार आज यानी मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान करती है और उनके काम की तारीफ़ करती है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आंबेडकर स्टेडियम में संसदीय दल की बैठक में बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए यह बात कही। वह पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को दर्शाने वाले आगामी संग्रहालय का ज़िक्र करते हुए यह बात कही।