loader

एग्जिट पोल 2022: पंजाब में सरकार बना सकती है आम आदमी पार्टी

साल 2022 के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। पांच चुनावी राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर शामिल हैं। इनमें से तीन राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी की अपने दम पर सरकार है जबकि मणिपुर में वह सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। लेकिन 10 मार्च को आने वाले चुनाव नतीजों से पता चलेगा कि किस राज्य में कौन सा दल सरकार बना रहा है। इससे पहले एग्जिट पोल क्या कहते हैं, इस पर नजर डालते हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक़, पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। 117 सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76-90 कांग्रेस को 19-31, अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 7-11 और बीजेपी को 1-4 सीट मिलने की बात कही गई है।

पंजाब में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 59 है। ऐसे में इस एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी आसानी से सरकार बना सकती है।

ताज़ा ख़बरें
पंजाब चुनाव को लेकर आए एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती हुई दिख रही है। पोल ऑफ़ पोल्स में भी यही तसवीर साफ़ तौर पर दिखती है।
Exit Poll Results 2022 Live Updates - Satya Hindi

न्यूज़ एक्स के एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 56-51, कांग्रेस को 24-29, बीजेपी को1-6 और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 22-26 सीट मिलने की बात कही गई है। 

Exit Poll Results 2022 Live Updates - Satya Hindi

सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को 22-28, बीजेपी गठबंधन को 7-13, आम आदमी पार्टी को 51-61 और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 20-26 सीटें मिल सकती हैं। जबकि टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल कहता है कि आम आदमी पार्टी राज्य में 100 सीटें जीत सकती है। 

इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 10, बीजेपी गठबंधन को 1, अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 6 सीट मिलने की बात कही गई है। जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 18-31, बीजेपी गठबंधन को 3-7, आम आदमी पार्टी को 60-84, अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 12 -19 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। 

टाइम्स नाउ-वीटो का एग्जिट पोल कहता है कि राज्य में कांग्रेस को 22, बीजेपी गठबंधन को 5, आम आदमी पार्टी को 70 और अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 19 सीटें मिल सकती हैं। 

उत्तराखंड का हाल 

टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल 70 सीटों वाले उत्तराखंड में बीजेपी को 37 सीटें जबकि कांग्रेस को 31 सीट मिलने की बात कहता है। यहां आम आदमी पार्टी को 1 सीट और अन्य को भी 1 सीट मिलने की बात कही गई है। उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है। 

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल कहता है कि उत्तराखंड में बीजेपी को 36-46 जबकि कांग्रेस को 20-30 सीटें मिल सकती हैं। यहां बीएसपी को 2-4 और अन्य को 2-5 सीट मिलने की बात कही गई है। जबकि टुडे चाणक्य का एग्जिट पोल बीजेपी को 43, कांग्रेस को 24 और अन्य को 3 सीट मिलने की बात कहता है। 

Exit Poll Results 2022 Live Updates - Satya Hindi

सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक़, बीजेपी को राज्य में 26-32 सीटें, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें और अन्य को 3-7 सीटें मिल सकती हैं।

जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-41 कांग्रेस को 27-35 और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिलने की बात कही गई है। 

Exit Poll Results 2022 Live Updates - Satya Hindi

न्यूज़ एक्स का एग्जिट पोल कहता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस 33-35 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 31-33 सीट मिलने की बात कही गई है। यहां आम आदमी पार्टी 0 से 3 सीट जीत सकती है। 

राजनीति से और खबरें

कौन जीतेगा मणिपुर में?

ज़ी न्यूज़ के एग्जिट पोल में 60 सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी को 32 से 38 सीट मिलने जबकि कांग्रेस और उसके गठबंधन को 12 से 17 सीटें मिलने की बात कही गई है। मणिपुर में सरकार बनाने के लिए 31 विधायक चाहिए। 

न्यूज़ 18 Punjab-P-MARQ का एग्जिट पोल कहता है कि मणिपुर में बीजेपी को 27 से 71 सीट मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को 11 से 17 सीटें मिलने की बात कही गई है। जबकि इंडिया न्यूज़ का एग्जिट पोल बीजेपी को 23 से 38 सीट और कांग्रेस गठबंधन को 10 से 14 सीट मिलने की बात कहता है।

Exit Poll Results 2022 Live Updates - Satya Hindi

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, मणिपुर में बीजेपी को 33-43 सीटें जबकि कांग्रेस गठबंधन को 4-8 सीटें मिल सकती हैं। यहां नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) को 4-8 और अन्य को 6-15 सीट मिलने की बात कही गई है। सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को यहां 12-16, बीजेपी को 23-27, एनपीपी को 10-14 और नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ़) को 3-7 सीटें मिल सकती हैं।

जन की बात का एग्जिट पोल मणिपुर में बीजेपी को 23-28, कांग्रेस गठबंधन को 10-14, एनपीपी को 7-8, एनपीएफ़ को 5-8 और अन्य को 8-9 सीटें मिलने की बात कहता है। 

गोवा में किसकी सरकार?

अब बात करते हैं 40 सीटों वाले गोवा की। गोवा में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 14-18, कांग्रेस को 15-20, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी यानी एमजीपी को 2-5 और अन्य को 0-4 सीट मिल सकती हैं। गोवा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है। 

Exit Poll Results 2022 Live Updates - Satya Hindi

सी वोटर का एग्जिट पोल कहता है कि बीजेपी को यहां 13-17, कांग्रेस को 12-16, टीएमसी गठबंधन को 5-9 और अन्य को 0-2 सीट मिल सकती हैं। गोवा के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का एमजीपी के साथ गठबंधन है। 

जन की बात का एग्जिट पोल गोवा में बीजेपी को 13-19 कांग्रेस को 14-19, एमजीपी को 1-2, आम आदमी पार्टी को 3-5 और अन्य को 1-3 सीट मिलने की बात कहता है। जबकि टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीट मिलने की बात कही गई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें