महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बुधवार 16 अक्टूबर को कहा, "हमारा मुख्यमंत्री यहीं बैठा है।" उनका इशारा शिंदे की तरफ था। यानी महायुति ने यह साफ कर दिया कि चुनाव जीतने पर शिंदे ही सीएम होंगे।
फडणवीस की चुनौती- एमवीए अपना सीएम चेहरा बताए, हमारा यहां बैठा है
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की तारीख मंगलवार को चुनाव आयोग ने घोषित की थी। तारीख सामने आते ही महायुति गठबंधन ने बुधवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया। इस मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे। लेकिन खबर फडणवीस के पास थी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर एकनाथ शिंदे ही सीएम होंगे। उन्होंने एमवीए को अपना सीएम चेहरा बताने को कहा।

देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार