असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच फिर से तकरार बढ़ गई है। हिमंत सरमा ने गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर वहां गए थे और वहां प्रशिक्षण लिया था। सरमा के आरोपों को गौरव गोगोई ने निराधार, हास्यास्पद और बकवास करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने सरमा की तुलना '500 रुपये के बीजेपी ट्रोल' से की। 

दोनों नेताओं के बीच यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने हरियाणा के उस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का ज़िक्र किया जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, 'ज्योति मल्होत्रा और अन्य लोगों का अपराध इसके सामने कुछ भी नहीं है। अगर यह जासूसी नहीं है, तो फिर क्या है? फिर वह (गौरव गोगोई) वापस लौटे और राफेल डील का विरोध किया।'