केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी।
सरकार को यह बयान क्यों देना पड़ाः सरकार का बयान दरअसल अपने बचाव में है। जनता में सीधे संदेश जा रहा है कि केंद्र सरकार अडानी मामले की चर्चा और सवाल संसद में नहीं होने देना चाहती। दो दिनों से यही हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी और कोरोबारी गौतम अडानी के संबंधों को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। राहुल काफी दिनों से यह आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार को अडानी और अंबानी नामक दो भारतीय उद्योगपति चला रहे हैं। हाल ही में आई हिंडनबर्ग रिसर्च ने जब अडानी समूह पर धोखाधड़ी और भारत को लूटने का आरोप लगाया तो राहुल गांधी के आरोपों की पुष्टि हो गई। अडानी पर सरकार बचाव की मुद्रा में आ चुकी है।