कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध के विवाद के बीच अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को स्कूल के ड्रेस कोड को स्वीकार करना चाहिए। हालाँकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अदालत के फ़ैसले का पालन करेंगे।