मेरठ जिले के चुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर पथराव किया गया। वह सिवलखास निर्वाचन क्षेत्र से भगवा पार्टी के उम्मीदवार हैं। हमले से उनकी कार के शीशे टूट गए। सिंह जाट बहुल गांव में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तभी हमला हुआ।



घटना का वीडियो फौरन ही सोशल मीडिया पर सामने आया। बीजेपी ने हमले के लिए 'राष्ट्रीय लोक दल' (रालोद) को जिम्मेदार ठहराया, जबकि रालोद ने बीजेपी प्रत्याशी पर "सहानुभूति वोट हासिल करने के लिए खुद के खिलाफ हमले की साजिश रचने" का आरोप लगया।