मेरठ जिले के चुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर पथराव किया गया। वह सिवलखास निर्वाचन क्षेत्र से भगवा पार्टी के उम्मीदवार हैं।
हमले से उनकी कार के शीशे टूट गए। सिंह जाट बहुल गांव में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, तभी हमला हुआ।
घटना का वीडियो फौरन ही सोशल मीडिया पर सामने आया।
बीजेपी ने हमले के लिए 'राष्ट्रीय लोक दल' (रालोद) को जिम्मेदार ठहराया, जबकि रालोद ने बीजेपी प्रत्याशी पर "सहानुभूति वोट हासिल करने के लिए खुद के खिलाफ हमले की साजिश रचने" का आरोप लगया।
पश्चिमी यूपी के कई गांवों में कुछ बीजेपी प्रत्याशियों का खुला विरोध, खदेड़े जा रहे हैं
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 26 Jan, 2022
यूपी के तमाम गांवों में बीजेपी विधायकों का विरोध गांवों में बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्ते खतौली में बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को गांव वालों ने भगा दिया था। अब फिर से ऐसी ही घटना दो और बीजेपी विधायकों के साथ हुई है।
