रेलवे की परीक्षा में घपले के आरोप के बाद छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया है। छात्रों ने बिहार के गया और आरा में एक ट्रेन में आग लगा दी और कुछ ट्रेनों में पथराव किया है। पुलिस उग्र छात्रों से निपटने की लगातार कोशिश कर रही है। छात्रों ने कई जगहों पर ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की है। छात्रों के प्रदर्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
बिहार में बढ़ रहा बवाल, छात्रों का उग्र प्रदर्शन
- बिहार
- |
- 26 Jan, 2022
छात्रों ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के उस फैसले का भी विरोध किया है जिसमें परीक्षाएं दो भागों में कराने की बात कही गई है।

उधर, रेलवे ने बुधवार को एनटीपीसी और लेवल 1 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन परीक्षाओं को लेकर जोरदार विरोध हुआ है। रेलवे ने इस मामले में एक कमेटी बना दी है जो प्रदर्शनकारियों की बातों को सुनेगी।