बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। नड्डा की टीम में 12 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री व 13 राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए हैं। नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद पहला विधानसभा चुनाव दिल्ली में हुआ था और इसमें बीजेपी को हार मिली थी। अब बिहार और अगले साल पश्चिम बंगाल, केरल, असम और 2022 में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में होने वाले चुनावों में उनके सियासी कौशल की परीक्षा होगी।